ad

बुधवार, 24 दिसंबर 2008

दर्द और मजबूरी

सिर्फ तीन लोग ही थे उस परिवार में.वो,उसकी पत्नि शान्ती और एक जवान लेकिन बेरोजगार बेटा.यूं तो कहने को वो एक सरकारी विभाग में चपरासी की नौकरी करता था.लेकिन किराये के मकान में रहते हुए किसी तरह बडी मुश्किल से ही परिवार का गुजारा चल पाता था.

आज जैसे ही वो डयूटी से आकर घर के एक कोने में पडी कुर्सी पर बैठने लगा तो दर्द के मारे मुंह से एक आह सी निकल पडी.
‘‘अरी! रमेश की मां, अब नहीं मुझसे बसों में उतरा–चढ़ा जाता, घुटने तो अब बिल्कुल ही जवाब देने लगे हैं। ड्यूटी पर जाकर बैठना भी बडा दूभर लगता है। अब तो डाक्टरों ने भी कह दिया, भई आराम करो। ज्यादा चलना–फिरना ठीक नहीं, बेआरामी से हालत बिगड़ सकती है।’’

‘‘अपना तो ईश्वर भी बैरी हुआ पडा है,अगर लड़का कहीं छोटे–मोटे काम पर अटक गया होता तो जैसे–तैसे गुजारा कर लेते।’’ रामलाल की बात सुनकर पत्नी के ह्र्दय की पीड़ा बाहर आने लगी।

‘‘मैंने तो अब रिटायरमैंट के कागज भेज ही देने हैं। बहुत कर ली नौकरी, अब जब शरीर ही इज़ाजत नहीं देता तो..।’’ रामलाल ने अपनी बात जारी रखी।

‘‘वह तो ठीक है...मगर...’’ पत्नी ने अपने मन की चिन्ता को और उजागर करना चाहा।

‘‘अगर–मगर कर क्या करें? चाहता तो मैं खुद भी नहीं, लेकिन...अब क्या करूं।’’

‘‘मैं तो कहती हूं कि धीरे–धीरे यूँ ही जाते रहो। तीन साल पड़े हैं रिटायरमैंट में।

क्या पता अगर कहीं तुम्हे कुछ हो गया, तो बाद में नौकरी तो मिल जाएगी लड़के को,इतना पढने के बाद भी बेकार बैठा है।’’

यह सुनते ही रामलाल का चेहरा एकदम पीला पड़ गया।
ओर पत्नी की आँखों से झर–झर आँसू बहने लगे, जिन्हे वो मुंह फेर कर छुपाने की कौशिश करने लगी।

7 टिप्‍पणियां:

प्रशांत मलिक ने कहा…

touching..

संगीता पुरी ने कहा…

सच में दिल को छू गयी यह कहानी.....बहुत अच्‍छा लिखा है।

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

बड़ी ही संवेदन शील बात लिखी है. ऐसा भी होता है.

बेनामी ने कहा…

कितनी संवेदनाएं छिपी हैं इस कहानी में.
बहुत ही अच्छा लिखा.

Smart Indian ने कहा…

गरीबी का दर्द!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बेरोज़गारी और समय की मार, दोनों ही भोगना बहुत मुश्किल है
अच्छी भावपूर्ण कहानी,

अनुपम अग्रवाल ने कहा…

औद्योगिकीकरण और बेरोजगारी से पनपती ज़िंदगी के यथार्थ से परिचित कराती है आपकी रचना .
गिरते मानव मूल्य भी साझीदार हैं इस मानसिकता को बनाने में .

www.hamarivani.com
रफ़्तार