माइक्रोसाफ्ट ने विंडोज एक्स.पी का बिहारी संस्करण लांच किया है.ओर विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि चिट्ठाजगत पर हरियाणवी भाषा की बढती लोकप्रियता देखकर वर्ष 2009 में हरियाणवी संस्करण भी मार्कीट में उतारणे पर विचार किया जा रहा है.
सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि कंपनी में इसके ब्रांड अंबैसटर हेतु "ताऊ" का नाम भी तय कर लिया गया है.
(किसी भी भाषा/जाति/व्यक्ति अथवा प्रदेश के सम्मान को ठेस पहुंचाने की हमारी कोई भी मंशा नहीं है, पाठकों से अनुरोध है कि कृप्या आप इस पोस्ट को केवल हास्य/मनोरंजन के तौर पर ही लें)
17 टिप्पणियां:
ये तो बिहार के लिये अपमानजनक है.. मेरे ख्याल में हमें मजाक में भी ऐसी बात नहीं कहनी चाहीये :(
कृपया ऐसे हँसी मजाक बंद करें, लालू राबरी के साथ साथ आप तमाम बिहारवासियों को भी मजाक समझ रहे हैं| यदि समझ रहे हैं तो clear कर दें|
इस तरह के मजाक से बचना चाहिए !
लालू राबरी तक तो ठीक है,
अब देखिये हरियाणा संस्करण कैसा होगा
मुझे लगता है कि यहां पर लालू राबडी का मजाक बनाया गया है ना कि बिहारियों का
दोस्तों इस मजाक को मजाक की तरह ही ले , प्रान्त वाद का नाम न दे ,बहुत ही बढ़िया खिड़किया है , इस के लिए परदे जल्दी ही दूढ़ कर ला देगे
वत्स जी,
हमें तो हरियाणवी संस्करण का इंतज़ार है. जितनी जल्दी हो सके, उपलब्ध करा दो. धन्यवाद.
रंजन जी,शाशवत शेखर जी, रतन शेखावत जी,दिगंबर नासवा जी,अमित जी,अनाम टिप्पणीकार एवं मुसाफिर जाट जी, आप सभी लोगों का मेरे चिट्ठे पर आने एवं अपनी अमूल्य टिप्पणी करने हेतु आभार.
उपर रंजन जी ने अपनी टिप्पणी में लिखा है कि ये बिहार के लिए अपमानजनक है.
इसके उत्तर में मैं केवलमात्र यही कहना चाहूंगा कि हम हिन्दुस्तानियों को शायद किसी भी वस्तु या घटना को धर्मवाद/जातिवाद/प्रदेशवाद अथवा व्यक्तिवाद के चश्मे से देखने की आदत सी हो गई है.
आपसे पुन: निवेदन है कि आप इस पोस्ट को हंसी-मजाक के तौर पर ही लें.किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे, मेरी ऎसी कोई भी मंशा नहीं है.
हुज़ूर इस कदर भी न इतरा के चलिए .
सरेआम यूँ आँचल न लहरा के चलिए
नया साल आपको मंगलमय हो
vaah! bahut hi badhiya
hahahaaaaaaa.......
iam waiting for the hariyanvi version of xp.
joke ko sirf joke ki tarah lijiye
microsoft waale le jaayenge itne vicharvaan ko
क्या बात है, बहुत सुंदर
जी हाँ, लेकिन हमें यह भी ध्यान देना चाहिए की जिन लालू राबरी की बात आप कर रहें हैं, उनके नाम पर बिहारियों का भी मजाक उड़ता है| हरियाणा और बिहार एक जैसे नही हैं, हरियाणा के एक आदमी को लेकर कोई हरियान्वियों पर तंज नही कसता, बिहारियों पर कसता है, हर बिहारी को ऐसे ही generalize किया जाता है| आज बिहार जिस स्थिति में खड़ा है वहां ऐसे जोक्स की नही, सपोर्ट की जरुरत है| आशा है आप समझेंगे| धन्यवाद|
VERY-VERY HAPPY NEW YEAR-2009 -देर से कहते हैं मगर कहते जरूर हैं(क्यूंकि बाद में भी तो कोई कहने वाला रहना चाहिए)
AJAY SINGH(ONLY STUDENT)
मनोरंजन के तौर पर ही लेने से क्या मतलब हैं १०१% मनोरंजन के तौर पर ही लिए हैं|AJAY SINGH(ONLY STUDENT)
एक टिप्पणी भेजें