तन्दरूस्ती का राज
हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने को आये । काफी खुशमिजाज और जवांदिल लगते थे।एक दिन मैंने उनसे पूछा - आप उम्र के लिहाज से काफी तन्दुरुस्त और खुश दिखते हैं । आपके सुखी जीवन का राज क्या है ?
- मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं । शाम को व्हिस्की का अध्दा और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं। और हां, व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता।
- कमाल है । मैं आश्चर्य से भर गया।
मैंने फिर पूछा - वैसे आपकी उम्र क्या होगी ?
- छब्बीस साल ।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
फिजूल खर्ची
एक जापानी महिला अपनी सहेली के साथ सिंगापुर की सड़कों से गुजर रही थी। तभी एक महिला ने अपने प्रेमी को खिड़की के बाहर धक्का दिया जो नीचे रखे कूड़ेदान में जा गिरा।यह देखकर जापानी महिला ने अपनी सहेली से कहा - ये सिंगापुरी महिलाएं बहुत फिजूलखर्च होती हैं।
- वो कैसे ? सहेली ने पूछा ।
- अब देखो न ! यह आदमी अभी और चार-पांच साल इसके काम आ सकता था।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
तरक्की की सीढी
बॉस ने अपने एक कर्मचारी को ऑफिस में बुलाया और कहा - मि. गोपाल, तुमने एक साल पहले यह कंपनी बतौर क्लर्क ज्वाइन की थी। चार महीने के भीतर ही तुम्हारा प्रमोशन मैनेजर के पद पर हो गया। उसके चार महीने बाद तुम कंपनी के वाइस-चेयरमेन पद तक पहुंच गए। मेरे विचार से अब समय आ गया है कि तुम इस कंपनी का पूरा भार ग्रहण कर लो और मैं रिटायरमेंट ले लूं।- जी । कर्मचारी ने कहा।
- तुम इस संबंध में कुछ कहना चाहते हो।
- जी हां। मैं आपको थैंक्यू कहना चाहता हूं।
- बस सिर्फ थैंक्यू ? और कुछ नहीं कहना ।
- ओह सॉरी ! थैंक्यू पापा ........ !
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
त्रासदी
एक मंत्रीजी एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे । बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि क्या कोई बच्चा त्रासदी को उदाहरण देकर समझा सकता है।एक छोटे बच्चा खड़ा हुआ और बोला - यदि किसी बच्चे को सड़क पार करते समय कोई कार कुचल दे तो यह एक त्रासदी होगी।
- नहीं बेटे .... । मंत्री जी ने टोका - यह तो एक दुर्घटना कही जाएगी।
एक दूसरे बच्चे ने बताया - यदि कोई स्कूल बस पुल से गिर जाए और उसमें बैठे सभी लोग मारे जाएं तो यह एक त्रासदी होगी।
- नहीं ... नहीं ... । मंत्री जी ने कहा - यह त्रासदी नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति कही जाएगी।
- क्या और कोई बच्चा बता सकता है ? मंत्रीजी ने बच्चों से पूछा ।
आखिरकार एक बच्चा उठा और बोला - यदि आप अपने परिवार सहित एक हेलीकॉप्टर में जा रहे हों और आतंकवादी उसे बम से उड़ा दें तो यह एक त्रासदी होगी।
- शाबाश ! बहुत बढ़िया उदाहरण है । अच्छा बेटे, क्या तुम समझा सकते हो कि तुम इसे त्रासदी क्यों कह सकते हो ? मंत्रीजी ने खुश होते हुए पूछा ।
बच्चे ने समझाया - देखिए, यह दुर्घटना तो कही नहीं जा सकती और बहुत बड़ी क्षति तो कैसे भी नहीं ............ !
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
13 टिप्पणियां:
शर्मा जी मजे दार चटपटे, बहुत अच्छॆ लगे जी.
धन्यवाद
हा हा!! सभी बहुत मस्त!
मज़ाक का मज़ाक सच का सच,याने आम के आम और गुठलियों के दाम्।
हा हा हा हा हा एक से बढ़ कर एक..
regards
कमाल के चुटकुले...मजा आया...शुक्रिया.
नीरज
वत्स जी ............. लम्बे समय की बाद पर चट पति मजेदार फुलझरियों के साथ............. नाजा आ गया पढ़ कर......... सब के सब नए और मुस्कान लाने चुटकले हैं
BAHUT ACHCHHE! AISE CHUTKULON SE TO TAN-BADAN KHIL UTHTA HAI.
हा हा हा .
त्रासदी बढ़िया है.
वाह पण्डित जी बहुत दिन बाद चुटकुले पढे है मजा आ गया । माल बिलकुल ताजा लगा । धन्यवाद
haa haa bahut badiyaa aapka ye rang bhi bhaa gayaa badhaai
मस्त लतीफे हैं जी। शुक्रिया।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
Tanav se bhari is zindgi me kuch hansna ho jaye to isse badhakar kuch bhi nahin.
एक टिप्पणी भेजें