ad

गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

नए साल में हम आपसी मतभेदों को भुलाकर अपनी प्रतिभा को अमूल्य विस्तार दें!!!!!!!!!!!

आज हम वर्तमान के इस माहौल का अवलोकन करें तो पाएंगें कि चाहे घर-परिवार हो, चाहे समाज या फिर ये चिट्ठाजगत, हम लोग अपना कितना बहुमूल्य समय और ऊर्जा व्यर्थ के आपसी विवादों, मतभेदों तथा झगड़ों में यूँ ही व्यर्थ में गवाँते चले जा रहे हैं। आखिर ये झगड़े क्यों? एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति किसलिए ?

एक बार हम आपसी झगड़ों, विवादों, मतभेदों को दरकिनार कर देखे तो सही कि हमारी क्षमता,प्रतिभा का कितना अमूल्य विस्तार होता है और फिर इसी क्षमता का उपयोग सामाजिक जागरूकता, ज्ञान विस्तार और दूसरों का दुःख-दर्द कम करने में लगाए तो शायद इससे बढकर प्रतिभा का सदुपयोग हो ही नहीं सकता । आईये नूतन वर्ष के इस प्रथम दिवस पर हम सब मिलकर यही प्रार्थना करें कि नववर्ष में सभी मनुष्यों में आपसी प्रेम, सदभाव एवं सहयोग की निरन्तर वृ्द्धि हो। चहुँ ओर सुख, समृ्द्धि और सम्पन्नता का वास हो। सबके जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैले, सबके ह्रदयों में शान्ती का वास हो............सबकी मंगलकामनाऎँ परिपूर्ण हों!!  

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ।।

( सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें, और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े। ) 

 इसी मंगलकामना के साथ आप सब को नववर्ष की हार्दिक 
 शुभकामनाऎँ!!!!!!!!!!!!!

17 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए.

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

वत्स जी,आपको तथा आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

नए साल और नए टेम्पलेट की शुभकामनाएं

Udan Tashtari ने कहा…

सही सलाह!!


वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
उड़न तश्तरी

बेनामी ने कहा…

ऐसा ही हों वर्ष २०१० सबके लिए शुभ हों और नयी चेतना, नया उत्साह ले आये, तथास्तु!

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

संगीता पुरी ने कहा…

आपके और आपके परिवार के लिए भी नववर्ष मंगलमय हो !!

बेनामी ने कहा…

पंडीत जी, आपको भी नए साल की बहुत बहुत बधाई.
हैप्पी न्यू ईयर.

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

आपको भी नव वर्ष मंगलमय हो.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बात और सही सोच है, काश ऐसा ही हो. नये साल की घणी रामराम.

रामराम.

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा…

नये वर्ष की शुभकामनाओं सहित

आपसे अपेक्षा है कि आप हिन्दी के प्रति अपना मोह नहीं त्यागेंगे और ब्लाग संसार में नित सार्थक लेखन के प्रति सचेत रहेंगे।

अपने ब्लाग लेखन को विस्तार देने के साथ-साथ नये लोगों को भी ब्लाग लेखन के प्रति जागरूक कर हिन्दी सेवा में अपना योगदान दें।

आपका लेखन हम सभी को और सार्थकता प्रदान करे, इसी आशा के साथ

डा0 कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

जय-जय बुन्देलखण्ड

Akanksha Yadav ने कहा…

नया साल...नया जोश...नई सोच...नई उमंग...नए सपने...आइये इसी सदभावना से नए साल का स्वागत करें !!! नव वर्ष-2010 की ढेरों मुबारकवाद !!!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बढ़्या सन्देश दिया है आपने!
नव वर्ष की शुभकामनाएँ!

daanish ने कहा…

aadarneey Vatsji,
nav varsh ki
dheroN
shubhkaamnaaeiN

Smart Indian ने कहा…

ज़रूर! आपको भी सपरिवार नववर्ष की मंगलकामनाएं!

निर्मला कपिला ने कहा…

देर से आने के लिये क्षमा चाहती हूँ इ9स नेक सलाह के लिये धन्यवाद और शुभकामनायें

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बहुत ही सुंदर संदेश दिया है वत्स जी .......... देरी से आने की क्षमा चाहता हूँ .... ६-७ दिनों से नेट के संपर्म में नही था ......... आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की शुभ कामनाएँ ..........

Creative Manch ने कहा…

सुंदर संदेश दिया है
शुभ कामनाएं



★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
क्रियेटिव मंच

www.hamarivani.com
रफ़्तार