कल दोपहर के समय जब ताऊ का फोन आया तो उन्ही से पता चला कि अपने राज भाटिया जी इण्डिया आए हुए हैं। क्यों कि कुछ दिनों पहले उनकी माता जी का देहान्त हो चुका है और वो आज ही उनकी अस्थियों को व्यास नदी में विसर्जित करने के लिए अमृ्तसर के लिए निकल चुके हैं। जब भाटिया जी को फोन लगाया तो पता चला कि वो कुछ ही देर में लुधियाना पहुँचने वाले हैं। बस तुरत फुरत में उनसे कुछ पलों के लिए रास्ते में ही मिलना हो पाया,क्यों कि हिन्दु मान्यताओं के अनुसार अस्थियाँ विसर्जित करने के लिए जाते समय रास्ते में कहीं ठहराव नहीं किया जाता। इसलिए घर न आ पाने की उनकी इस विवशता को समझते हुए बीच रास्ते में ही मुलाकात हो पाई। ब्लाग के माध्यम से लगभग पिछले एक वर्ष से जब से उनसे परिचय हुआ है,मैने उनसे एक बडा आत्मीय सा रिश्ता अनुभव किया है। मेरे मन में उनके प्रति जो एक छवि निर्मित हो चुकी थी,मिलने पर उन्हे बिल्कुल हूबहू वैसा ही पाया। बेहद मिलनसार,भले एवं सज्जन व्यक्ति।।
उनसे मिलने की मन में एक इच्छा तो थी,लेकिन मुलाकात इस प्रकार से ऎसे दुखद मौके पर होगी,इस प्रकार की आशा नहीं की थी।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो उनकी माता जी की आत्मा को शान्ती प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख की घडी में साहस प्रदान करे।
32 टिप्पणियां:
दुखद है। वक्त उन्हें संभलने की ताकत दे।
मेरी भी ईश्वर से यही प्रार्थना है ईश्वर माता जी की आत्मा को शान्ती प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने का संबल प्रदान करे ।
bahut dukhad..
बहुत ही दुखद समाचार! भगवान भाटियाजी के माताजी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे। इस दुख की घडी मे भाटिया एवम उनके परिवार को सम्बल मिले ईश्वर से प्रार्थना करता हू,
महावीर बी सेमलानी
प्रभू से मेरी प्रार्थना है कि वो उनकी माता जी की आत्मा को शान्ती प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख की घडी में साहस प्रदान करे .............. दुःख सहने की शक्ति दें ........
ishwar raj bhatia ji ke mataji ki atma ko shanti pradan kare,hamari aur se bhi shradhha suman.
बहुत दुखद समाचार है. माताजी का स्वर्गवास २३ तारीख को हुआ परन्तु हम सब को जानकारी नहीं मिल पायी. वैसे वे बहुत समय से बीमार चल रही थीं और रोग भी लगभग असाध्य सा था. प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति दे.
इंटरनेटीय होते हुए भी
परम आत्मीय श्री राज भाटिया जी
की माताजी के निधन का समाचार
जानकर बेहद दुख हुआ
परमपिता परमात्मा से अनुरोध है कि
माताजी की आत्मा को शांति तथा
राज जी को हौसला प्रदान करें
इस दुख की घड़ी में वे
हमें अपने साथ ही समझें।
ओम शांति।
दुखद समाचार।
परमात्मा, माताजी की आत्मा को शांति तथा राज जी को हौसला प्रदान करें, दुःख सहने की शक्ति दे।
बहुत दुखद समाचार है, प्रभु माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और राज जी को हौसला दे .
जीवन की ये रीत है, आए हैं तो जाना ही पड़ेगा
बेहद दुखद हमारी भी ईश्वर से यही प्रार्थना है ईश्वर माता जी की आत्मा को शान्ती प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने का संबल प्रदान करे ।
दुखद समाचार,
ईश्वर जाने वाले की आत्मा को शान्ति प्रदान करें !
भाटिया जी को दुख सहन करने की शक्ति मिले.
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
भगवान से यही प्रार्थना है कि माता जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने का संबल प्रदान करे ।
माता जी को हार्दिक श्रद्धांजली। भाटिया जी भावुक व्यक्ति हैं। लेकिन वे इस दुःख से बाहर अवश्य आ जाएंगे। बहुत लोग उन के साथ हैं।
मन आशंकित था पहले से ही। प्रभू इस कठिन समय में उनके मन को शक्ति प्रदान करे।
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।
ईश्वर माता जी की आत्मा को शांति दे और राज भाटिया जी को इस असीम दुखः को सहने की शक्ति दे।
अत्यंत दुखद खबर.
ईश्वर माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं भाटिया परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.
श्रृद्धांजलि!!
बहुत दुखद खबर है.
बहुत दुखद समाचार है आप्के माध्यम से ही पता चल पाया भगवान उन्के माताजी की आत्मा को शान्ती देम और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे आपका धन्यवाद्
बहुत दुखद समाचार है आप्के माध्यम से ही पता चल पाया भगवान उन्के माताजी की आत्मा को शान्ती देम और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे आपका धन्यवाद्
बहुत दुखद समाचार है आप्के माध्यम से ही पता चल पाया भगवान उन्के माताजी की आत्मा को शान्ती देम और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे आपका धन्यवाद्
इस दुःख की घडी में पूरा हिंदी ब्लोगर समाज श्री राज भाटिया जी के साथ है ,ईश्वर मातृ श्री की आत्मा कोशांति दे राज जी सहित पूरे परिवार को इस मार्मिक घडी को सहन करने की शक्ति दे ........मा पलायनम ब्लॉग प्रकशित एक कविता की कुछ पंक्तियाँ श्रद्धांजलि के रूप में भेज रहा हूँ .......
चैन सन्यास ले लिए होगा
पीर टाले न टल रही होगी |
तुम चिता देख कर न घबराओ
आत्मा घर बदल रही होगी||
bahut dukhad samaachaar hai
Bhagwaan unki aatma ko shaanti pradaan kareiN.
---MUFLIS---
आपके ब्लॉग पर आया तब पता चला |ईश्वर माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे
ईश्वर भाटिया जी के माताजी के आत्मा को शांति दें और भाटिया जी को हिम्मत दे कि वे इस दुख को सह सकें । हम इस दुख की घडी में उनके साथ हैं ।
Sad news....We may pray the God.
दुखद समाचार,
भगवान माता जी की आत्मा को शान्ती प्रदान करे.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें.
बहुत दिन से कोई पोस्ट नहीं आयी?
बहुत ही दुखद समाचार! भगवान भाटियाजी के माताजी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे। इस दुख की घडी मे भाटिया एवम उनके परिवार को सम्बल मिले ईश्वर से प्रार्थना करता हू,
एक टिप्पणी भेजें