Dear Valued Member, Due to the congestion in all Yahoo users and removal of all unused Yahoo Accounts,Yahoo would be shutting down all unused Accounts,You will have to confirm your E-mail by filling out your login info below after clicking the reply botton or your Account will be suspended within 24 hours for security reasons. YAHOO ACCOUNT VERIFICATION ALERT !!! (KMM69467VL055834KM) Due to the congestion in all Yahoo Accounts, Yahoo would be shutting down all unused Accounts, You will have to confirm your E-mail by filling out your Login Information below after clicking the reply button, or your account will be suspended within 24 hours for security reasons. Yahoo! ID Card Name:........................... ............................. Yahoo! ID:................... .............................. . Yahoo! Mail Address:............................... . Password:............................................. ....... Gender:............................................ ............. Birthdate:........................................................... Occupation:................................................. ........ Country:........................................... ..................... If you are a Yahoo! Account Premium subscriber, your current subscription will be canceled on December 5, 2009 if you refuse to update your account. We will refund the unused portion of your Premium subscription, if any. The refund will appear as a credit via the billing method we have on file for you. So please make sure that your billing information is correct and up-to-date. For more information, please visit https://billing.yahoo.com. After following the instruction on this sheet your account will not be interrupted and will continue as normalWe appreciate your being a Yahoo! Account user. Sincerely, Yahoo! Customer Support |
---|
ad
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009
ये ईमेल सही है या स्पैम ?
आज सुबह हमारे मेलबाक्स मे एक ऎसी ईमेल आई है, जिसके बारे में हम ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये ईमेल सही है या कि स्पैम । वैसे हमारी छट्ठी इन्द्री तो यही कह रही है कि अवश्य ही ये मेल कचरा बाक्स में डालने लायक है । फिर ख्याल आया कि भई कलयुग है, आज के जमाने में तो अपनी आत्मा की आवाज तक का कोई भरोसा नहीं, क्या पता कब गुमराह कर दे । इसलिए सोचा कि चलो आप लोगों से ही पता कर लेते हैं,क्या पता ये ईमेल सही ही हो । तो आप लोगों में से किसी को इसके बारे में जानकारी हो तो कृ्प्या मार्गदर्शन करें । कहीं ऎसा न हो कि हम इसे कचरा पेटी में डाल दें ओर बाद में पता चले कि ये तो जरूरी थी ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
16 टिप्पणियां:
आप भले ही इसे कचरा पेटी में दाल दें पर यह ज़रूरी मेल है. आपका एकाउंट बंद हो सकता है.
पंडित जी, ऐसी ही एक मेल हमारे पास भी आई थी याहु मे, हमने खोल कर देखा और कचरा पेटी मे डाल दी, क्योंकि अपने लिए तो काळा अक्षर भैंस बरोबर ही है।
Spam hai...forward it to yahoo admin.
yahoo kabhi password nahin mangta...delete kar den..ise bharen nahin..aur yahoo admin.ko inform kar den.
अरे तुरंते डीलीट करें पंडित जी -ई टी phish है ! मतलब स्पमौ से तगड़ा !
पास वर्ड मांगा याने कह रहा है कि डिलिट बटन दबाओ!!!!
वत्स जी इसे उठा कर फ़ेक दो, अरे यह तो कबाडा कर देगी आप के पीसी का
स्पैम है
बी एस पाबला
ऐसी ईमेल भेजने वाले और उसके पक्ष में बेनामी टिप्पणी करके डराने वाले दोनों ही अपराधी हैं. बाकी सब तो अन्य ब्लोगर-बंधू पहले ही कह चुके हैं.
पण्डित जी, कोई भी रेपुटेड कंपनी कभी भी आपका पासवर्ड नहीं माँगती। तुरन्त डिलीट कर दीजिये इस मेल को।
hamako bhi pata chalaa ki ke spam he...
वत्स जी .... ऐसे स्पैम मेलेन आज कर मैल बोक्सो को भर रही हैं .......... तुरंत डिलीट करना ही ठीक है .........
यह तो आपका पासवर्ड चुराने के लिए जालसाजी है. इस बारे में एक आलेख में विस्तृत विवरण दर्ज है -
इंटरनेट के फिशिंग जाल से कैसे बचें:
http://www.prabhasakshi.com/ShowArticle.aspx?ArticleId=050422-123659-280010
आप सब टिप्पणिकारों का मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद्!
रविरतलामी जी, आपने जो लिंक दिया है...उस पोस्ट में बहुत अच्छे एवं विस्तारपूर्वक तरीके से स्पैम मेल्स के बारे में जानकारी दी गई है....
पुन: धन्यवाद्!
जो इसे स्पैम कह रहे हैं मेरा वोट भी उन्हीं के साथ है.
ये पोस्ट तो हमारे लिये भी लाभदायक थी पता नहीं कैसे रह गयी धन्यवाद हम भी अलर्ट रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें