ad

सोमवार, 8 मार्च 2010

महिला सशक्तिकरण और महिला आरक्षण..अब पुरूषों का रूख इनके मार्ग में बाधा पहुँचाने का नहीं वरन् उदारतापूर्ण सहयोग देने का ही होगा

महिला जागरण! महिला सशक्तिकरण----जिसके लिए चिरकाल से छिटपुट प्रयत्न होते रहे हैं। न्यायशीलता सदा से यह प्रतिपादन करती रही है कि "नर और नारी एक समान" का तथ्य ही सनातन है। जीवन एक गाडी है तो उस गाडी के दोनों पहियों को एक समान महत्व मिलना ही चाहिए। स्त्री एवं पुरूष दोनों को समान श्रेय सम्मान, महत्व और अधिकार मिलना नीतिगत ही नहीं बल्कि आवश्यक भी है। लेकिन इस प्रतिपादन के बावजूद बलिष्ठता के अहंकार नें पुरूष द्वारा नारी को पालतू पशु जैसी मान्यता दिलाई और उसके शोषण में किसी प्रकार की कोई कमी न रखी। सुधारकों के प्रयत्न भी जहाँ तहाँ एक सीमा तक ही सफल होते रहे, अनथक प्रयासों के बावजूद भी अभी तक समग्र परिवर्तन का माहौल बन ही नहीं पाया। किन्तु आज यह अनोखा समय आ गया है, जब सहस्त्राब्धियों से प्रचलित कुरीतियों की जंजीरें मानो कच्चे धागे की तरह टूट कर गिरने ही वाली हैं------क्यों कि आज संसंद में महिला आरक्षण बिल पास होते ही उसे शासकीय व्यवस्था में प्रतिनिधित्व मिलने जा रहा है। आने वाले दिनों में सारी दुनिया देखेगी जब प्रत्येक क्षेत्र में इनका अनुपात और गौरव भारतवर्ष के कोने कोने में निरन्तर बढता जाएगा।
आने वाले दिनों में देखिएगा कि जब ये महिला सशक्तिकरण बिल्कुल अनोखे रूप में अपने ही ढंग का होगा। इससे एक ओर तो उनमें आत्म विश्वास जागृ्त होगा, वहीं प्रगति पथ पर चलने का मनोरथ अदम्य रूप से उभरेगा। इस बार पुरूषों का रूख उनके मार्ग में बाधा पहुँचाने का नहीं वरन् उदारतापूर्ण  सहयोग देने का ही होगा। क्यों कि...........................???
बस अब हम इस से अधिक नहीं लिख सकते। कारण कि हमारे कम्पयूटर के "मूषकदेव" ने काम करना बन्द कर दिया है। अब नये मूषकदेव के आने तक क्या प्रतीक्षा करें, सो इस "क्यों" का जवाब देने की जिम्मेदारी आप लोगों पर छोडे जा रहे हैं......चाहे तो आप इसे एक पहेली मान लीजिए :-)

हैप्पी महिला दिवस!!!


10 टिप्‍पणियां:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

आपको महिला दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं....

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

जब है महिला दिवस आज
तो क्यों कर रहे हैं मूषिका को नाराज
मूषक को छोड़ जाइये
और एक मूषिका को ले आइये.

vandana gupta ने कहा…

sahi likha......ab waqt aa gaya hai mahilaon ka bhi aur ek swar se sweekarna bhi chahiye.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

श्रीमान वत्स साहब, अभी इस देश में बहुत से लालू, पासवान सरद और मुलायम सरीखे समाजवादी मौजूद है जो अपनी बीबीयों, बहुओं को तो संसद में एन केन प्रकारेण पहुंचाना चाहते है ! मगर उन्हें एतराज है कि किसी और की बहु बेटी वहाँ न पहुंचे !

shama ने कहा…

Shayad wo din kabhi to ayega!

बेनामी ने कहा…

पंडीत जी, इस विषय में मैं भी आपसे पूरी तरह से सहमत हूँ.
मूशकदेव पर कोई मन्त्र चला दिजीए. ठीक हो जाएगा :)

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बिल्कुल सटीक और सामयिक.

रामराम.

बेनामी ने कहा…

wht is ths ?

दिगम्बर नासवा ने कहा…

उम्मीद है आप ये नही कहलवाना चाहते की .... क्योंकिकोइ चारा नही है पुरुषों के पास ... या क्योंकि इस तरह से वो फिर उनको गुलाम बना लेंगे ... या क्योंकि .... खैर ... ये एक अच्छा संकेत है .. हालाँकि अभी बहुत डोर जाना है इस पूरी व्यवस्था को लागू होने में असलियत तक पहुँचने में .... पर ये सही है जब जब समाज में स्त्रियों की इज़्ज़त होती है ... मान होता है .. तब तब समाज उन्नति करता है ...

naresh singh ने कहा…

बहुत सही बात कही है पं जी |

www.hamarivani.com
रफ़्तार