जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि हिन्दी ब्लागर्स को आ रही समस्यायों को देखते हुए पिछले दिनों हमने आप लोगों की सहायतार्थ "चिट्ठाद्योग सेवा संस्थान" नाम से एक कुटीर उद्योग का शुभारंभ किया था। जिसके पीछे हमारा एकमात्र यही उदेश्य रहा है कि इसके जरिये हिन्दी चिट्ठाकारों को पोस्ट लेखन में लगने वाले शारीरिक एवं मानसिक श्रम तथा कीमती समय के अपव्यय से मुक्ति दिलाई जा सके। साथ ही प्रतिभा के धनी निम्न एवं मध्यमवर्गीय चिट्ठाकारों को कुछ अतिरिक्त कमाई का मौका देकर उन्हे आर्थिक संबल प्रदान किया जा सके।
इसी उदेश्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा कवियों,गजलकारों,लेखकों,कार्टूनिस्टों की ठेके/दिहाडी पर भर्ती हेतु आवेदनपत्र आमन्त्रित किए जा रहे हैं।
पद संख्या:- असीमित
अहर्ताऎं:-
1 जो.कहानी/कविता/गजल/हास्य-व्यंग्य/सामयिक/असामयिक लेखन इत्यादि में से कम से कम किसी एक विद्या का विशेष ज्ञान रखता हो।
2.अच्छी सहनशीलता,आचरण तथा व्यक्तित्व हो तथा अपने से विरिष्ठ ब्लागरों के साथ ब्लागजगत के अन्दर एवं बाहर प्रभावी परस्पर क्रिया करने के योग्य हो।
3. प्रसन्नचित स्वभाव तथा अंतरवैयक्तिक कौशल
4.किसी भी परिवर्तनशील स्थिति के प्रति अनुकूलन के योग्य हो तथा ब्लागजगत के इस अति असहिष्णु वातावरण में नारी-पुरूष, हिन्दू-मुस्लिम के विवाद में भाग न लेकर के अन्य सहकर्मी ब्लागरों के साथ बेहतर ढंग से काम करने के योग्य हो।
5.केवल अपने निजि कम्पयूटर/लैपटोप पर लेखन कार्य करने के योग्य हो
आवश्यक विवरण:-
1.ब्लागिंग के दौरान आपके अन्य ब्लागरों संग हुए मुद्दा आधारित अथवा मुद्दाविहीन विवाद,झगडों,गाली-गलौच,शिकायत इत्यादि का सम्पूर्ण विवरण देना आवश्यक है।
2.कोई लंबित/पिछला मुकद्दमा(ब्लागिंग के दौरान)। यदि हाँ तो कृ्प्या विवरण दें
3.रचनाकार की कम से कम एक या अधिक रचना किसी समाचार पत्र, पत्रिका में अवश्य प्रकाशित हो चुकी हों।
अनुभव:- प्रार्थी कम से कम एक वर्ष का ब्लागिंग का अनुभव रखता हो।
शैक्षणिक योग्यता:- किसी भी प्रकार की कोई शैक्षणिक योग्यता का होना अनिवार्य नहीं है। पाँचवीं फेल से लेकर डाक्टरेट तक की उपाधी प्राप्त कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
आयु:- न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 80 वर्ष की आयु तक।
वेतमान/दिहाडी/पारिश्रमिक:- बाद में तय की जाएगी ।
नियम एवं शर्तें:-
1.चिट्ठाद्योग सेवा संस्थान को कोई भी आवेदनपत्र स्वीकार/अस्वीकार करने और इस समूची प्रक्रिया को रद्द करने अथवा रचनाकार के इस संस्थान से जुडने के पश्चात कभी भी उसे निकाल बाहर करने का अधिकार होगा। जिसके लिए संस्थान का संबंधित रचनाकार के प्रति कोई दायित्व नहीं होगा।
2.संस्थान (हमारे) द्वारा आवेदनपत्रों के तुलनात्मक अध्ययन या भर्ती करने के निर्णय को प्रभावित करने के लिए किसी रचनाकार द्वारा कोई प्रयास करने(रिश्वत देने) पर उसके आवेदनपत्र को विशेष वरीयता प्रदान की जाएगी।
3.किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में संस्थान का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा। इस विषय में कैसी भी कोई दलील स्वीकार नहीं की जाएगी।
आवेदन:- ब्लागिंग में आकर फालतू में टाईमखोटी करने के बजाय कुछ कमाई करने एवं अपनी रचनाधर्मिता का सदुपयोग कर हिन्दी ब्लागजगत को आलोकित करने के चाहवान उम्मीदवार कल शाम 5 बजे तक इस पते(chithaudhyog_sewa@yahoo.com) पर अपना आवेदनपत्र भेज सकते हैं। तत्पश्चात चयनित उम्मीदवारों को परसों दिनांक 1 अप्रैल 2010 को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
22 टिप्पणियां:
Sir G, 2C Gr8 OG,
ye biodata kahaan bantaa hai ? :)
क्या महाराज, कितने सारी शर्ते हैं जो हमें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा रही हैं .....न तो हम ब्लॉगिंग में एक वर्ष पुराने हैं न ही अभी तक कुछ अख़बार में छपा हैं ....शर्तो में थोडा लचीलापन लाईये, तोडिये मोड़िये कुछ भी करिए ......परन्तु हम जैसे नए लोगो के लिए भी रास्ता बनाइये अन्यथा हमें अपना "चिट्ठासंस्थान " खोलना पड़ेगा और आपको पट्टा लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा "हमारी कोई अन्य ब्रांच नहीं हैं" वाला पट्टा... अभी चेता रहे हैं, समय रहते नियम बदल दे बाद में मत कहियेगा की तुमने बताया नहीं था
कोई सौर्स भी लगेगी क्या ?.....
Happy Fool's Day
बहुत बढ़िया
जय बजरंग बली
भर्ती और वो भी १ अप्रैल के दिन ना बाबा ना.... |
हमारी शुभकामनाय़ें आपके साथ हैं>
हम सिर्फ यह बताने आये हैं कि हमारे भरोसे मत रहियेगा क्योंकि हम आवेदन नहीं करने वाले हैं।
jotsee ji
Apke udyog me sabhi blogo per nisulk Nice likhne ka karya ker sakta hoo. Sewa ka Avser De.
@सुमन जी,
हमें तो यही खुशी बहुत है कि हमारी इस पोस्ट के कारण आपकी nice लिखने की परम्परा तो ध्वस्त हुई :-)
वत्स जी ... मेरा आवेदन स्वीकार करें ... साथ के साथ दुबई में भी अपनी संस्थान का दफ़्तर खोलने की प्रक्रिया चालू करें ... यहाँ के लेखकों को इकट्ठा करता हूँ ...
बाकी पूरा क्वालिफाई कर रहे हैं बस एक कितनी दिहाड़ी मिलेगी और एक सिफारिश का टंटा फंसा है.
पैले दिहाड़ी फ़िक्स की जाए,
फ़ेर बाद मै सोचेंगे के करणा सै।
राम राम
रिटायर्ड, उम्र में कम के लिए कोई पोस्ट हो तो मुझे अवगत करावें ... बिजी विदाउट वर्क
हा हा हा अपना तो सेलेक्शन पक्का है ..एक मठाधीश भी हैं जानपहचान के ..अभी उनसे आपको हुल दिलवाता हूं पंडित जी ...दिहाडी तो दिहाडी ..बोनस भी तय कर देंगे आप हमारा ..मगर यार यहां बस इत्ते कैंडीडेट आए हैं अबे क्या हमही लोग बेरोजगार हैं क्या भाई ...बाकी सब सेटल वेटल हैं ..पंडित जी फ़िर क्या प्राबल्म है है सबको जल्दी से appointment letter थमाईये
अजय कुमार झा
बढ़िया टाइम पास हो गया!
अजी सभी गुण है हम मै, शायद इस से भी ज्यादा, बाकी हम ताऊ से सीख ले गे, अब दिहाडी पर ही रख लो...... खुब चुरा चुरा कर अच्छी अच्छी रचनाये देगे जी
Suman,-
jotsee ji
Apke udyog me sabhi blogo per nisulk Nice likhne ka karya ker sakta hoo. Sewa ka Avser De.
----------------------------------
पं.डी.के.शर्मा"वत्स"
@सुमन जी,
हमें तो यही खुशी बहुत है कि हमारी इस पोस्ट के कारण आपकी nice लिखने की परम्परा तो ध्वस्त हुई :-)
-----------------------------------
ha ha ha
majaa aa gaya
yashwant ji ki bhaavnaao me humaara hissa bhi maan bhi lijega.....
kunwar ji,
मैनें सभी आवश्यक कागजात आपको भेज दिये थे, मगर अभी तक बुलावा पत्र प्राप्त नही हुआ है जी।
कहीं ऐसा तो नहीं कि दूसरे संस्थानों की तरह पहले से अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया गया हो और यह साक्षात्कार केवल ड्रामा हो। :-)
प्रणाम
मेरे भरोसे मत रहना न मेरे आवेदन का इंतज़ार करना क्योंकि मैं न तो १८ से कम हूँ न ८० से ज्यादा /न मेरे पास कोइ रिश्वत है न कोइ सिफारिश ,न पांचवी फ़ैल हूँ न पी एच डी हूँ निजी कंप्यूटर भी नहीं है कोइ मुद्दा न हो तो भी गालियाँ खा लेता हूँ
एक टिप्पणी भेजें