हमारे यहां भारतवर्ष में शासन तंत्र की समस्त प्रक्रिया को राजनीति (politics)के नाम से संबोधित किया जाता है। किन्तु क्या आप लोग जानते हैं कि इस politics शब्द का वास्तविक अर्थ क्या है? शायद आप लोगों को इस बारे में जानकारी हो,किन्तु मुझे तो आज ही अचानक इस बारे में पता चला तो सोचा आप लोगों के साथ इस जानकारी को सांझा करता चलूं।
politics जो कि वास्तव में लैटिन भाषा का शब्द है.जिसमें poli का अर्थ होता है (many) "अनेक" तथा tics शब्द का अर्थ है(blood sucking creatures) " खून चूसने वाले जीव"। अर्थात जिस प्रक्रिया में बहुत सारे खून चूसने वाले जीव सम्मिलित हों उसे politics कहा जाता है।
भई,मैंने तो आज से सौगंध ले ली कि मै अब कभी किसी राजनीति दल या किसी नेता के प्रति ,अपने मन में किसी प्रकार की कोई बुरी भावना नहीं रखूंगा। अब जब प्रकृ्ति ने बेचारे इन जीवों की रचना ही खून चूसने के लिए की है तो फिर उनका इस में क्या दोष?
15 टिप्पणियां:
जोहार
अर्थ बताने के लिए धन्यवाद .
मैंने भी आज से सौगंध ले ली कि मै अब कभी किसी राजनीति दल या किसी नेता के प्रति ,अपने मन में किसी प्रकार की कोई बुरी भावना नहीं रखूंगा।
वाह पंडित जी, क्या अर्थ ढूंढकर लाये हैं - स्कूली दिनों में हम लोग इसी श्रंखला में कष्टमर आदि बहुत शब्दों के अर्थ-अनर्थ किया करते थे.
क्या अर्थ ढ़ूंढ़ कर लाये हैं..एकदम सटीक बैठता है.
यदि ऐसा है तो मच्छर, खटमल, पिस्सू, जोंक आदि की जाति वालों से उनके जैसा ही व्यवहार क्यूं न किया जाए ?
हमें तो पता नहीं था. लगता है अंतर मानस को पता रहा हो क्योंकि जब भी इनकी बात होती है, हमें तो खटमल ही दिखते हैं. आभार.
maja aaya kya arth dhudha hai. apne yahan to satik baitha hai.
पर बच के तो रहिये !
यह अर्थ बताने के लिए आभार । इन पर HIT अच्छा काम करेगा । .
मेने कही पढा था कहां याद नही, आप ्का धन्यवाद आप ने फ़िर से याद दिला दिया, वेसे मै इस तरह के जानवरो से दुर ही रहता हुं,ओर कभी पता चल जाये की अमुक नेता है, तो झट से किनारा कर लेता हुं. यह साले अपने बाप के नही , मै ओर आप तो चीज ही क्या है इन के लिये
अब जब प्रकृ्ति ने बेचारे इन जीवों की रचना ही खून चूसने के लिए की है तो फिर उनका इस में क्या दोष?
" oh bicahre prkti ke maare....bhagwan hi malik hai inka..."
Regards
अच्छा किया वत्स जी बता दिया हम को भी, इनको ऐसे ही गालियाँ देते थे, बच कर रहना पड़ेगा, शांत rakhna पड़ेगा इनको
आप भी कितना मजेदार अर्थ ढूंड कर लाएं हैं
बहुत सुन्दर अर्थ.
politics शब्द का एकदम सटीक .../
bahut shaandaar!!!
एक टिप्पणी भेजें