मनोविज्ञान अर्थात मन का विज्ञान । शाब्दिक अर्थ यानि अध्ययन की वह शाखा जो कि मन का अध्ययन करती है । जिसे कि अंग्रेजी में साईकोलोजी(psychology) कहा जाता है । इस शब्द की उत्पति यूनानी भाषा के दो शब्दों साईकी ( psyche) तथा लोगस (logos) से मिलकर हुई है । साईकी का अर्थ होता है ---आत्मा(soul ) तथा लोगस का अर्थ है---अध्ययन ( study ) ।
इसका शाब्दिक अर्थ हुआ---आत्मा का अध्ययन । दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि साईकोलोजी शन्द की उत्पति अध्ययन के उस क्षेत्र को इंगित करने के लिए हुई थी--जिससे कि आत्मा का ज्ञान प्राप्त किया जा सके । परन्तु वर्तमान समय में मनोविज्ञान और साईकोलोजी इन दोनों शन्दों के शाब्दिक अर्थों को स्वीकार नहीं किया जाता है । वास्तव में शताब्दियों पूर्व मनोविज्ञान का प्रयोग दर्शन शास्त्र की एक अलग शाखा के रूप में हुआ था । परन्तु आधुनिक काल में हुए परिवर्तनों के फलस्वरूप धीरे धीरे मनोवैज्ञानिकों नें इस विषय को दर्शन शास्त्र से बिल्कुल पृ्थक ही कर डाला, जो कि आज एक स्वतंत्र विषय के रूप में स्वीकार किया जाता है । दर्शन शस्त्र से अलग होने के क्रम में इसके अर्थ में अनेकों बार परिवर्तन हुए ।
1. आत्मा के विज्ञान के रूप में मनोविज्ञान :- यदि आज से शताब्दियों पूर्व प्रश्न किया जाता कि मनोविज्ञान क्या है ? तो संभवत: इसका उत्तर यही मिलता,जैसा कि पहले इसके शाब्दिक अर्थ में मैं आपको बता चुका हूँ । अरस्तु,प्लेटो,डेकार्ट इत्यादि विद्वान यूनानी दार्शनिकों ने इसे उसी आत्मा के अध्ययन की विद्या के रूप में स्वीकार किया है । मनोविज्ञान की यह परिभाषा 16वीं शताब्दी तक प्रचलित रही, लेकिन बाद में आत्मा की प्रकृ्ति के संबंध में शंकाए उत्पन होने लगी तथा तात्कालीन मनोवैज्ञानिक( दार्शनिक) आत्मा की स्पष्ट परिभाषा, उसके स्वरूप, आकार-प्रकार, उसकी स्थिति तथा आत्मा के अध्ययन करने की विधियों को स्पष्ट करने में असफल रहे । परिणामत: 16वीं शताब्दी में मनोविज्ञान की इस परिभाषा को अस्वीकार कर दिया गया । आत्मा के विषय को अस्वीकृ्त करने के पश्चात इसे मस्तिष्क विज्ञान के रूप में परिभाषित किया गया । दूसरे शब्दों में उन्होने मनोविज्ञान को अध्ययन का वह क्षेत्र माना जिसके जरिए मस्तिष्क या मन का अध्ययन किया जा सके । परन्तु मस्तिष्क के अर्थ के सम्बंध में भी वही कठिनाई हुई जो कि आत्मा के विषय में थी । मनोवैज्ञानिक मस्तिष्क की भी प्रकृ्ति तथा स्वरूप को स्पष्ट रूप से निर्धारित न कर सके । किसी अन्तिम निष्कर्ष पर पहुंच पाने के कारण मनोविज्ञान की यह परिभाषा भी शीघ्र ही अमान्य हो गई ।
उसके कुछ समय पश्चात इसे चेतना के विज्ञान के रूप में जाना जाने लगा । विलियम जेम्स, विलियम वुड और जेम्स सली इत्यादि मनोवैज्ञानिकों नें इसे चेतन विज्ञान के रूप में ही स्वीकार किया है । लेकिन ये लोग भी चेतन शब्द के अर्थ तथा स्वरूप के सम्बंध में एकमत न हो सके । क्यों कि चेतन क्रियायों पर अर्द्धचेतन व अचेतन क्रियायों का प्रभाव भी होने के कारण गम्भीर मतभेद उत्पन होने लगे तथा इसे मनोविज्ञान की एक अपूर्ण परिभाषा माना जाने लगा । परिणामत: सीमित अर्थ होने के कारण मनोविज्ञान की यह परिभाषा भी अमान्य हो गई ।
बीसवीं शताब्दी में जाकर मनोविज्ञान को व्यवहारिक विज्ञान के रूप में स्वीकार किया जाने लगा । वाटसन,वुडवर्थ इत्यादि मनोवैज्ञानिकों नें इसे व्यवहार का एक निश्चित विज्ञान ही स्वीकार किया है ।
स्पष्ट है कि मानव जाति के ज्ञान में वृ्द्धि के साथ साथ मनोविज्ञान के अर्थ में कईं परिवर्तन आए ।
वुडवर्थ के शब्दों में कहा जाए " सर्वप्रथम मनोविज्ञान ने अपनी आत्मा का त्याग किया, फिर मस्तिष्क का, उसके बाद इसने अपनी चेतना का भी त्याग कर डाला, अब यह व्यवहार की विधि को स्वीकार करता है " ।
first psychology lost its soul, then mind, then it lost its consciousness, it still has behaviour of sort .
यानि कि हम कह सकते हैं कि आधुनिक मनोविज्ञान आज उस स्तर पर खडा है, जहाँ आकर वो आत्मा, मस्तिष्क और चेतना--इन तीनों शक्तियों से हीन हो चुका है......
18 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया ........बेहद ज्ञान वर्धक आलेख !!
लेकिन इस अच्छे और नवेले आलेख पर भी - एक वोट मिल चुका है... आश्चर्य है...
ज्ञान वर्धक
ज्ञानवर्धक आलेख.
बहुत ही सुन्दर जानकारी। "आत्मा" "दर्शन" यह अब सुनने को मिलता है सन्तों के प्रवचन मे। अन्यथा आज तो "आत्मा" मर चुकी है। अच्छी प्रस्तुति।
बहुत ही उम्दा प्रस्तुती .पंडित जी ऐसे ही पोस्टों से ब्लॉग की सार्थकता बढती है ,धन्यवाद आपका /
बहुत ही अच्छी एवं जानकारीपूर्ण पोस्ट!
प. जी ये विद्वानों वाली बाते अपने भेजे में कभी नहीं घुसी | राम राम ... |
बहुत बढिया ज्ञानवर्धक पोस्ट रही पंडित जी.
आपके लेखन और समर्पण भाव के तो हम हमेशा ही कायल रहे हैं. आप इस प्रकार यूँ ही ज्ञान बाँटते रहें.
प्रणाम.
शर्मा जी बहुत सुंदर लेख, ओर अन्त की दो लाईने बहुत सुंदर लगी.
धन्यवाद
बहुत बढिया ज्ञानवर्धक पोस्ट रही........
अच्छा विश्लषण प्रस्तुत किया है आपने.
आत्मा का अध्यन .. ये तो आपने बहुत जबरदस्त बात बताई है आज ... हमारा आध्यात्म तो आत्मा के न सिर्फ़ अध्यन बल्कि उसको निरन्तर सॉफ करने पर भी बाल देता है जो अध्यन के ब्ना तो संभव ही नही है ... गर्व होता है अपनी सांस्कृति
बहुत ही सुन्दर जानकारी। "आत्मा" "दर्शन" यह अब सुनने को मिलता है सन्तों के प्रवचन मे। अन्यथा आज तो "आत्मा" मर चुकी है। अच्छी प्रस्तुति।
पंडित जी नमस्कार,
आपका लेख पड़ कर बहुत प्रसन्नता हुई, क्योंकि आज भी लोग मनोविज्ञान के बारे में जानने कों उत्सुक है. पंडित जी आप से एक प्रश्न है, आपने इस लेख में यह तो स्पष्ट कर दिया की मनोविज्ञान का क्या अर्थ था इसका जन्म कहा से हुआ, और वर्तमान में मनोविज्ञान क्या नहीं है, पर आपने यह नहीं बताया की वर्तमान में मनोविज्ञान की विषय वस्तु (अर्थात मनोविज्ञान में किन विषयों का अध्ययन करता है ) क्या है और उसे वास्तव में किस का अध्ययन करना चाहिए. कृपया स्पष्ट करे.
धन्यवाद
पंडित जी नमस्कार,
आपका लेख पड़ कर बहुत प्रसन्नता हुई, क्योंकि आज भी लोग मनोविज्ञान के बारे में जानने कों उत्सुक है. पंडित जी आप से एक प्रश्न है, आपने इस लेख में यह तो स्पष्ट कर दिया की मनोविज्ञान का क्या अर्थ था इसका जन्म कहा से हुआ, और वर्तमान में मनोविज्ञान क्या नहीं है, पर आपने यह नहीं बताया की वर्तमान में मनोविज्ञान की विषय वस्तु (अर्थात मनोविज्ञान में किन विषयों का अध्ययन करता है ) क्या है और उसे वास्तव में किस का अध्ययन करना चाहिए. कृपया स्पष्ट करे.
धन्यवाद
यह रचना आत्मा का ज्ञान कराने वाली है
Wow mast hai
एक टिप्पणी भेजें